[ad_1]
उत्तर प्रदेश के आगरा में सदर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जमकर हंगामा हुआ। एक युवती को उसकी मां के साथ आए लोग एसडीएम के सामने उठाकर ले जाने लगे। बेटी मदद के लिए चिल्लाने लगी, मां पर अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने हस्तक्षेप किया। थाना शाहगंज से फोर्स बुलाना पड़ा। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने चली गई। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम नवोदिता शर्मा व अन्य विभागों के अधिकारी जनसुनवाई कर रहे थे। दोपहर 12 बजे करीब 30 से अधिक महिला और पुरुष सभागार में दाखिल हुए। अधिकारियों के सामने खड़ी 16 वर्षीय युवती को खींच कर बाहर ले जाने लगे। गोद में उठाकर ले जाने पर युवती अपहरण का आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगी। खींचतान बढ़ने पर हंगामा शुरू हो गया। सभागार में विभिन्न थानों के पुलिस व विभागों के अधिकारी माजरा समझ नहीं पाए। हंगामा के बाद दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। सूचना पर शाहगंज थाने से पुलिस पहुंच गई। दोनों पक्षों को लेकर थाने गई। थाने ले जाते समय भी रास्ते में महिलाओं ने कार को रोक कर युवती को खींचने की कोशिश की।
[ad_2]
Source link