[ad_1]
कच्छ से आए बुनकर सीजू नरेश ने बताया कि कच्छ में काला कॉटन के लिए रुई की खेती होती है। झारखंड से आई आस्था किरन ने बताया कि पंछी परिहन फैब्रिक आदिवासी क्षेत्र में लोग शुभ अवसर पर पहनते हैं। रेजा फैब्रिक रोहतक के कैदियों ने तैयार किया है।
फैशन शो में परिधानों के माध्यम से देश के सामाजिक मुद्दों को मॉडल्स ने प्रदर्शित किया। रैंप पर उतरी गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास एवं एसिड अटैक सर्वाइवर सोनिया चौधरी सहित सभी प्रतिभागियों को डीएम नवनीत सिंह चहल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अव्यवस्थाओं पर नाराज हुए डीएम
फैशन शो के बाद डीएम नवनीत सिंह चहल ने ताज महोत्सव में लगी स्टॉल व टिकट खिड़की का निरीक्षण किया। टिकट खिड़की पर अव्यवस्था देख नाराजगी जताई। व्यवस्थाएं सुधारने की चेतावनी दी। खादी ग्रामोद्योग की स्टॉल पर उन्होंने खरीदारी भी की। ताज महोत्सव आने वाले दर्शकों ने अव्यवस्थाओं की शिकायत की।
सेल्फी पॉइंट पर घूमर की धूम
फतेहाबाद रोड स्थित आई लव सेल्फी पॉइंट पर रविवार रात को ताज महोत्सव के तहत घूमर नृत्य की धूम रही। राजस्थान के इस लोक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। घूंघट कर कलाकारों ने घाघरा पहन कर घूमर किया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन गजल गायक सुधीर नारायण ने किया।
[ad_2]
Source link