[ad_1]
murder demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के सौंख रोड पर 17 मार्च को ढाबा संचालक लाखन की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने शुक्रवार को चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अब भी फरार है। पूछताछ में पता चला है कि लाखन के भाई सुरेंद्र ने ही इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों को 3 लाख रुपये और 100 वर्गगज प्लॉट की सुपारी दी थी। पुश्तैनी मकान बेचने पर 88 लाख रुपये में से हिस्सा मांगने पर उसने पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने आरपियों से हथियार, नकदी और सीसीटीवी की डीवीआर बरामद की है। एसएसपी ने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।
ये है घटना
थाना हाईवे के गांव सलेमपुर निवासी लाखन सिंह (42) पुत्र रामवीर सिंह सौंख रोड पर अपना ढाबा चलाता था। गत 17 मार्च को नकाबपोश बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के भाई ने परिवार के ही चार लोगों को नामजद कराया था। हाईवे पुलिस ने पूछताछ की तो कोई खास सुगाग नहीं मिला।
ये भी पढ़ें – UP Board: जीव विज्ञान की कॉपी जांच रहे गुरू जी चकराए, लिखा था कुछ ऐसा…; नहीं रोक पाएंगे हंसी
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि एसएचओ छोटेलाल, स्वॉट टीम प्रभारी अभय शर्मा और एसओजी प्रभारी राकेश कुमार यादव ने इस मामले में अंशुल उर्फ अंशु निवासी रोशन विहार, लक्ष्मीनगर, ऊदल निवासी ढोकलावास (सुरीर) मानवेंद्र उर्फ भोला निवासी ढोकलावास और सुरेंद्र सिंह निवासी सलेमपुर को गिरफ्तार किया है, जबकि कान्हा उर्फ रोहित चौधरी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
ये सामान हुआ बरामद
आरोपियों के कब्जे से 28 हजार रुपये, तीन तमंचे और चार कारतूस बरामद किए हैं। लाखन की हत्या के लिए उसके भाई सुरेंद्र ने तीन लाख रुपये और 100 वर्गगज प्लॉट की सुपारी दी थी। इसके लिए चारों शूटरों को 55 हजार रुपये एंडवास और वारदात के बाद एक लाख रुपये दिए थे।
[ad_2]
Source link