[ad_1]
पिनाहट (आगरा ) पिनाहट क्षेत्र में गुरुवार की रात को हुई लगातार मूसलाधार बारिश की सीलन के चलते गांव उमरैठा में सुबह तड़के कई वर्षों पुरानी एक हवेली अचानक भरभरा गिर पड़ी. पास के एक ही परिवार के दो घरों पर हवेली के ढहने से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई. चीख-पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए. बड़ी मुश्किल से मलबे को हटाया गया. घायलों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया.
[ad_2]
Source link
ढही पुरानी हवेली, दो की मौत कई गंभीर
previous post