[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा में नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा शिकोहाबाद रोड स्थित गंगनपुर गांव के पास हुआ। युवक अपनी बेटी की शादी का कार्ड देने बहनोई के घर जा रहा था। वहीं जलेसर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में ढाबा कर्मचारी की जान चली गई।
मामला अलीगढ़ जिले के विजयगढ़ थाना क्षेत्र के कटरा मलोई गांव का है। गांव निवासी पप्पू सिंह (42) की मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। भाई प्रेम कुशवाह ने बताया कि भतीजी कृष्णा की शादी 27 जनवरी को है। इसका कार्ड देने के लिए पप्पू सोमवार को शिकोहाबाद रिश्तेदारी में गए थे। यहां से मंगलवार की सुबह चिलासनी गांव निवासी बहनोई हरीशंकर के घर बाइक से जा रहे थे। रासते में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बेटी की शादी से पहले पिता की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दो घंटा सड़क पर तड़पते रहे पप्पू
अलीगढ़ निवासी पप्पू सिंह के भाई प्रेम कुशवाह ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे हादसा होने का फोन आया था। किसी ने शादी के कार्ड पर नंबर देखकर कॉल किया। हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर पुलिस और एंबुलेंस में से कोई नहीं पहुंचा। 2 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची 12.30 बजे अस्पताल पहुंचाया। तब तक भाई तड़पते रहे।
जब अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। जबकि भाई के शरीर पर बहुत ज्यादा चोटें नहीं थीं। समय से इलाज मिल जाता तो मेरा भाई जिंदा होता। कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर सिंह राघव ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई थी। मौके पर मौत होने के चलते शव लाने में देरी हुई थी। आरोप बेबुनियाद लगाए जा रहे हैं।
ढाबा कर्मी की मौत
दूसरा हादसा जलेसर थाना क्षेत्र स्थित बेरनी नहर के पास हुआ। यहां प्रमोद कुमार (50) निवासी सादाबाद, जिला हाथरस, बजरंग ढाबा पर काम करता था। बीती देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ढाबा संचालक राकेश कुमार निवासी नगवाई, जलेसर ने बताया कि प्रमोद मेरे यहां पर करीब चार वर्ष से काम कर रहा था। सादाबाद में भी कोई अपना खास न होने के चलते ढाबे पर ही रहता था। सोमवार शाम को शौच करने गया, तभी हादसे का शिकार हो गया।
[ad_2]
Source link