[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से बीएड और विधि वर्ष 2023 की परीक्षाएं ओएमआर शीट आधारित कराई जाएंगी। परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्रों के पैटर्न का निर्धारण किया गया है। इसकी जानकारी कॉलेजों को दे दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dbrau.ac.in पर भी जानकारी देख सकते हैं। एलएलबी और बीएएलएलबी के सभी प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न होंगे। किन्हीं 80 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा के लिए समयावधि दो घंटे होगी।
यह भी पढ़ेंः- UP News: बेटे की हत्या कर थाने पहुंचा पिता, बोला- ‘मैंने उसे मार दिया है, मुझे गिरफ्तार कर लो’
बताया कि बीएड में शिक्षण विषय के प्रश्नपत्र वीआई (बीडी-106) के प्रत्येक प्रश्नपत्र में 100-100 प्रश्न होंगे। 50-50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इस प्रश्नपत्र की समयावधि दो-दो घंटे होगी। कॉलेजों के प्राचार्यों से अपेक्षा की गई है कि वह विद्यार्थियों को प्रश्नपत्रों के पैटर्न से अवगत करा दें।
[ad_2]
Source link