[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की वेब पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुए 15 दिन से अधिक हो गया। अभी तक 10 हजार से भी कम विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। वहीं फीस जमा करने वाले विद्यार्थियों की संख्या और भी कम केवल 7679 है।
विभागों की भी चल रही प्रवेश प्रक्रिया
वेब पंजीकरण की प्रक्रिया 27 मई से शुरू करा दी गई थी। संबद्ध सभी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय में वेब पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बिना वेब पंजीकरण वाले किसी विद्यार्थी का कॉलेज सीधे प्रवेश नहीं ले सकता है। विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के संस्थानों और विभागों की भी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ेंः- ससुर को बहू से हुआ इश्क: दोनों मनाने लगे रंगरेलियां, सास ने कर दिया हंगामा, शर्म से पानी पानी हुआ परिवार
बढ़ेगा वेब पंजीकरण का आंकड़ा
प्रवेश की रफ्तार अभी धीमी है। कई कॉलेजों में अभी तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। इस वजह से भी वेब पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम है। विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया के समन्वयक प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर तक वेब पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या 9601 थी। जबकि फीस जमा करने वालों की संख्या 7679 है। कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ वेब पंजीकरण का आंकड़ा बढ़ेगा।
[ad_2]
Source link