[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विषम सेमेस्टर (पहले, तीसरे व पांचवें) की परीक्षाएं जनवरी 2024 में कराने की योजना बनाई गई है। संबद्ध कॉलेजों के सामने सेमेस्टर परीक्षा से पहले आंतरिक (इंटर्नल) परीक्षा कराने की चुनौती है। अभी तक तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं लगना ठीक से शुरू नहीं हो पाई हैं। प्रवेश चल रहे हैं।
शासन स्तर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार विश्वविद्यालयों को सेमेस्टर परीक्षाएं दिसंबर 2023 में ही कराकर इसी माह में परिणाम भी देना है। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में यह संभव नहीं है। पहले सेमेस्टर में प्रवेश हो चुके हैं। कक्षाएं लग रही हैं।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: पटाखा बाजार में अग्निकांड मामला, शिक्षक समेत दो और लोगों ने तोड़ा दम; दो भाइयों की पहले हो चुकी मौत
इसमें कुछ कॉलेजों ने आंतरिक परीक्षा शुरू करा दी है, और कुछ कराने की योजना है। समस्या तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के संबंध में हैं। दूसरे और चौथे सेमेस्टर का परिणाम देर से जारी किया गया। अभी तक सारे विद्यार्थियों को परिणाम भी नहीं मिला है। इससे तीसरे व पांचवें सेमेस्टर में प्रवेश पूरे नहीं हो पाए हैं। सभी कॉलेजों में कक्षाएं लगनी नहीं शुरू हो पाई हैं।
यह भी पढ़ेंः- Agra: थाने में नहीं मिल रहा हत्या का रिकॉर्ड, 90 लाख रुपये बीमा राशि हड़पने के लिए हुई थी वारदात
बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पूनम सिंह का कहना है कि तीसरे व पांचवें सेमेस्टर में पढ़ाने के लिए समय सारिणी तैयार करा ली गई है। छात्राएं अभी आ नहीं रही हैं। इससे कक्षाएं लगनी शुरू नहीं हो पाई हैं। छात्राओं को फोन भी कराया जा रहा है। कुछ को परिणाम नहीं मिला है। पहले सेमेस्टर की कक्षाएं लग रही हैं, इसमें आंतरिक परीक्षा शुरू करा दी गई है।
[ad_2]
Source link