[ad_1]
Agra: सीढ़ियों पर बैठाकर बच्चों को पढ़ाते शिक्षक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन के चौथे और पांचवें तल पर चार दिनों से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। वायरिंग में तकनीकी समस्या है। अधिकारियों को जानकारी में देने की बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बुधवार को इतिहास विभाग के विद्यार्थियों की कक्षा गुरुजी ने भवन के प्रवेश द्वार की सीढ़ियों पर ही लगाई।
भवन की बिजली आपूर्ति हो गई ठप
इतिहास विभाग की कक्षाओं में बिजली की आपूर्ति न होने से विद्यार्थी बेहाल थे। उनकी दशा देख विभागाध्यक्ष प्रो. बीडी शुक्ला विद्यार्थियों को नीचे ले आए और भवन के प्रवेश द्वार की सीढि़यों पर बैठाकर पढ़ाया। इससे पहले प्रो. शुक्ला ने अपने तल के कनेक्शन को ठीक करने की कोशिश की तो तो पूरे भवन की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
यह भी पढ़ेंः- UP: भाई ने सगी बहन के साथ किया ऐसा घिनौना काम, बर्बाद हो गई उसकी जिंदगी, घरवालों को पता चला तो उड़ गए होश
मजबूरी में सीढ़ियों पर ही पढ़ाना पड़ा
इससे ललित कला और आईटीएचएम के स्टाफ और विद्यार्थियों को भी समस्या हुई। प्रो. बीडी शुक्ला ने बताया कि उनके यहां बिजली की समस्या करीब चार दिनों से है। गर्मी को देखते हुए मजबूरी में विद्यार्थियों को बाहर सीढ़ियों पर पढ़ाना पड़ा। वहां हवा लग रही थी।
यह भी पढ़ेंः- कर दूंगा बदनाम तुझे: व्हाट्सअप ग्रुप में महिला के पति व रिश्तेदारों को जोड़ा, शेयर कर दी उसकी प्राइवेट फोटो
कार्यालयों में भी हुआ काम प्रभावित
बिजली जाने से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालयों में काम प्रभावित हुआ। स्टाफ के मुताबिक, दोपहर करीब 2:30 से 3:30 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इससे इंटरनेट आधारित काम प्रभावित हुए। गर्मी की वजह से स्टाफ बाहर निकल आया था।
[ad_2]
Source link