[ad_1]
डेंगू संक्रमण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुखार नहीं उतरने पर जांच कराने पर मरीजों में डेंगू भी मिल रहा है। शुक्रवार को 14 नमूनों की जांच में 4 में डेंगू की पुष्टि हुई। अभी तक एक दिन में सर्वाधिक 4 मरीज मिले हैं। बीते 12 दिन में 25 मरीज मिल चुके हैं। इनमें तेज बुखार के साथ पेट और सिर दर्द की परेशानी अधिक मिल रही है। उल्टी और चकत्ते होने पर 3 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
ये भी पढ़ें – यूपी: फेसबुक दोस्त पर भरोसा कर होटल में मिलने पहुंची छात्रा, तभी पड़ गया पुलिस का छापा; हकीकत जान छूटे पसीने
इनमें हुई डेंगू की पुष्टी
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बिचपुरी में 32 साल का युवक, आरबीएस कैंपस खंदारी में 47 का व्यक्ति, केदार नगर में 10 साल का बच्चा और दयालबाग में 19 साल के युवक में डेंगू मिला है। इनके घर टीम के सर्वे करने पर ड्रम और कूलर की टंकी के पानी में डेंगू का लारवा भी मिला।
ये भी पढ़ें – पीड़िता बोली: सामूहिक दुष्कर्म हुआ, दरोगा ने हटाई धारा… जांच में भी पुष्टि; विवेचक के खिलाफ भेजी गई रिपोर्ट
डेंगू से बचाव के लिए क्या करें?
डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों को काटने से बचाव करते रहना जरूरी है। डेंगू के मच्छर दिन के समय अधिक काटते हैं। दिन के समय में दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखें जिससे घर में मच्छरों के प्रवेश के कम किया जा सके। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, जिससे मच्छरों के काटने से बचा जा सके। इसके अलावा मच्छरों से बचाव के लिए घर के आसपास साफ-सफाई रखें और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
ये भी पढ़ें – खनन माफिया को नहीं किसी का डर: 150 से अधिक मुकदमे…फिर भी नहीं लगा अंकुश; इस बार तो हद ही कर दी
[ad_2]
Source link