[ad_1]
ताजनगरी ने भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन दिया. विधायक से लेकर सांसद, निगम से लेकर हाल ही में संपन्न हुए सहकारिता चुनाव में भाजपा का परचम लहरा. लेकिन अपेक्षाओं के अनुसार शहर में आशातीत डेवलपमेंट कार्य नहीं हुए. एयरपोर्ट, डैम, टीटीजेड आदि प्रोजेक्ट में लगातार हो रही देरी पर पूर्व चैंबर प्रेसीडेंट केके पालीवाल का सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सामने दर्द झलक उठा. वह होटल क्लाक्र्स शिराज में चैंबर की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे.
[ad_2]
Source link