[ad_1]
आगरा. 21 वीं सदी में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन बोलबाला है. ऐसा माना जाता है जो देश, प्रदेश और शहर जितना इनोवेटिव होगा उतना ही वह आगे जाएगा. ऐसे में नगर निगम के चुनावों में शहर की सरकार के लिए ताजनगरी में मतदाताओं ने शिक्षित के साथ ही निरक्षर प्रत्याशियों पर भी भरोसा व्यक्त किया है. इस बार एक तिहाई से अधिक 36 पार्षद हाईस्कूल व उससे अधिक की शिक्षा प्राप्त किए हैं. निरक्षर पार्षदों की संख्या 17 है. 12 पार्षदों ने शैक्षिक योग्यता के कालम में Óअन्यÓ का उल्लेख किया है, माना जा रहा है कि इनकी शैक्षिक योग्यता कम है. एक पार्षद पीएचडी की उपाधि धारक है. इसके साथ ही हाईस्कूल के 20, इंटर के 10 व 15 ग्रेजुएट स्नातक और 11 पार्षद पोस्ट ग्रेजुएट हैैं. प्राथमिक तक चार व उच्च प्राथमिक स्तर तक की शिक्षा ग्रहण करने वाले 10 पार्षद हैं. अब ये सभी पार्षद नागरिक सुविधाओं के लिए प्रस्तावित कार्यों पर मुहर लगाएंगे.
[ad_2]
Source link
डिजिटल दौर में 17 निरक्षर चलाएंगे शहर की सरकार
previous post