[ad_1]
सिपाही की काली करतूत
– फोटो : अमर उजाला
ताजनगरी आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। थाना ताजगंज में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही, उसकी प्रेमिका सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला आरोपी की पत्नी ने दर्ज कराया है। कहा कि पति ने प्रेमिका संग उसकी पिटाई की और हत्या की धमकी भी दी है।
पूर्व में सिपाही निलंबित हो चुका है। उसकी जांच चल रही है। ताजगंज निवासी सिपाही मोहम्मद रियाजुद्दीन पुलिस लाइन में तैनात है। पत्नी चांदनी ने केस दर्ज कराया। पत्नी का आरोप है कि पति आए दिन मारपीट करता है। प्रेमिका और उसके भाई के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दी है।
पूर्व में भी पति ने जानलेवा हमला किया था। टेढ़ी बगिया क्षेत्र में पति को रंगेहाथ प्रेमिका के साथ पकड़ लिया था। पत्नी का आरोप है कि पति ने निलंबन के बाद से गुजारा भत्ता देना बंद कर दिया। समझौते का दबाव बनाया। इससे उसे बयान बदलने पड़े। पांच नवंबर को तीनों ने फिर मारपीट की। घर छोड़कर नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी दी।
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में रियाजुद्दीन सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रियाजुद्दीन की महिला मित्र भी नामजद है। विवेचना की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link