[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा के सिंकदरा थाने के रुनकता में आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित ढाबा संचालक को कॉस्मेटिक व घरेलू सामान सस्ते रेट का झांसा देकर ठग 30 हजार रुपये लेकर रफूचक्कर हो गए। ढाबा संचालक ने जब सामान खोलकर देखा तो वह नकली निकला। साथ ही पैकेट भी कम निकले। ढाबा संचालक ने रुनकता चौकी पर ठगों के खिलाफ तहरीर दी है।
बाइक से आए थे दो युवक
आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित पलक ढाबा संचालक संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह ढाबे पर बैठे थे । तभी बाइक सवार दो युवक कॉस्मेटिक का सामान बेचने आए। उसने कॉस्मेटिक और बच्चों के खिलौने उन्हें दिखाएं। रेट सूची से काफी रेट कम बताकर उन्होंने सारा सामान ले लिया। मार्केट से सस्ता सामान मिल रहा था।
ये भी पढ़ें – Agra: पूर्व मेयर भाजपा नेता किशोरीलाल माहौर का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
घर आकर देखा तो पता चली ठगी
संदीप ने अपने घर से लाकर 30 हजार रुपये उन्हें दे दिए। जब संदीप ने घर पर आकर सामान खोला, तो वह नकली था। एक हजार पीस बताए थे, पर वह 220 पीस ही निकला। ठगी का शिकार होने पर उसने पुलिस चौकी में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें – Mathura News: रोहिंग्या शरणार्थियों से खाली कराया जाएगा इलाका, पुलिस और प्रशासन की टीम करेगी संयुक्त कार्रवाई
[ad_2]
Source link