[ad_1]
आरती झा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में नीट के परिणाम में ट्रक मैकेनिक की बेटी आरती झा ने कमाल किया है। आर्थिक संकट के बीच कड़ी मेहनत की बदौलत देशभर में 192वीं रैंक हासिल की है। जबकि, ओबीसी रैंक 33 है। इससे आरती को दिल्ली के एम्स में एडमिशन मिलने की उम्मीद है। उन्होंने रिजल्ट के बारे में परिवार के लोगों को बताया तो बेटी की सफलता पर पिता के आंसू छलक पड़े।
ट्यूशन पढ़ाकर निकालती अपना खर्च
आरती का परिवार सेवला में रहता है। पिता विशंभर झा पास में ही ट्रक मैकेनिक का काम करते हैं और मां गुड्डी गृहिणी हैं। आरती चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की है। एक बड़ा भाई और बहन एसएससी की तैयारी कर रहे हैं। घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है। ऐसे में आरती भी ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च निकालती है। परिवार का भी सहयोग मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः- बेटे की चाहत में किराए पर ली युवती: बनाए शारीरिक संबंध, बेटी हुई तो जिंदा दफनाने लगा, विरोध पर छोड़कर फरार
[ad_2]
Source link