[ad_1]
अस्पताल में मौजूद परिजन व पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बीती रात सड़क हादसा हो गया। हादसे में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। उसके चीथड़े सड़क पर बिखर गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली।
हादसा बीती रात 10 बजे बाह थाना क्षेत्र के आगरा-इटावा हाईवे पर कृष्णा ढाबा के पास हुआ। नरहौली गांव निवासी चंद्रप्रकाश (40) जरार गया था। वहां से अपने गांव लौट रहा था। ढाबा के पास एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया।
पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ा
आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। युवक के चीथड़े सड़क पर बिखर गए थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बात करके जानकारी जुटाई। पुलिस ने जरार चौकी के पास भाग रहे आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया।
पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने घटना की जानकारी परिजन को दी। खबर सुनकर घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिजन ने बताया कि चंद्रप्रकाश को तीन बेटियां अनुराधा, सलोनी, शिवानी और एक बेटा है। पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link