[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार की शाम शादी के बाद पहली बार ससुराल जा रहे युवक की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। तीन महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। खबर मिली तो दोनों घरों में कोहराम मच गया।
कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसा बाह थाना क्षेत्र के चौसिंगी के पास हुआ। दरअसल, थाना क्षेत्र के ही बरुआ नगर निवासी प्रदीप कुमार (22) की शादी बीती 17 फरवरी को आगरा की पूजा के साथ हुई थी। प्रदीप, शंकुतला देवी हॉस्पिटल में बतौर स्वास्थ्यकर्मी काम करते थे। रविवार की शाम शादी में मिली कार से वह पत्नी पूजा के साथ ससुराल आगरा के लिए निकले थे। बाह हाईवे पर चौसिंगी के पास अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ेंः- अब नहीं बनेंगे राशन कार्ड: सरकारी राशन पाने के पात्र तो हैं, लेकिन हकदार नहीं, क्या आप भी हैं इस
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने प्रदीप और पूजा को कार की खिड़की काटकर बाहर निकाला। इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। पूजा को नाजुक हालत में एसएन, आगरा के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में बेटे का शव देखकर पिता सोनेलाल और मां सावित्री देवी सुधबुध खो बैठे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
[ad_2]
Source link