[ad_1]
सिटी स्टेशन रोड कर दिया बंद
मंगलवार को सिटी स्टेशन पर रोड पर घटिया आजम खां चौराहे से रास्ता बंद रखा गया। इसके बाद धर्मशाला के पास बैरियर लगाकर वहां पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। बसंत सिनेमा चौराहे के पुलिस बैरियर हटाकर उन्हें धर्मशाला की ओर शिफ्ट कर दिया गया है और वहां पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है केवल मिट्टी लेकर आ रहे डंपरों को प्रवेश दिया जा रहा है।
जिनका हुआ नुकसान, उनकी भरपाई करेगा बिल्डर-ट्रस्टी
टीला माईथान में बेसमेंट की खुदाई जानलेवा साबित हुई। प्रशासन की रिपोर्ट में बेसमेंट के पास के 8 मकान बेहद जर्जर हैं। इन्हें गिराने की सिफारिश इंजीनियरों की कमेटी ने की थी। डीएम नवनीत सिंह चहल ने मंगलवार को बताया कि जिनका नुकसान हुआ है, उन सब की भरपाई बिल्डर और ट्रस्टी से कराई जाएगी। पीडब्ल्यूडी ने 1.58 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया है। मकान गिराने से लेकर मरम्मत तक पूरा खर्च बिल्डर और ट्रस्टी से वसूला जाएगा, जिन्होंने बेसमेंट खुदाई के लिए अनुमति ली थी। पहले जर्जर मकान तोड़े जाएंगे। पूरे खर्च की एक-एक पाई हम वसूलेंगे।
प्रशासन कराए हमारे घरों की मरम्मत
टीला माईथान निवासी राजेश कुमार का कहना है कि घर की दीवार में दरारें आ गई हैं। मरम्मत के बाद भी बारिश में खतरा बना रहेगा, फिर कोई अनहोनी हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा। हमारा क्या कसूर हैं जिसकी सजा हमें मिल रही है। गिरासू मकानों की तरह हमारे मकानों की भी प्रशासन मरम्मत कराए। टीला माईथान निवासी अनीता वर्मा का कहना है कि जिसकी वजह से नुकसान हुआ, प्रशासन उसी से नुकसान की भरपाई कराए।
[ad_2]
Source link