[ad_1]
30 परिवारों के सामने आश्रय का संकट गहराया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के टीला माईथान में 26 जनवरी को बेसमेंट खुदाई के दौरान छह मकान ढह गए थे। परियोजना अधिकारी डूडा ने शास्त्रीपुरम में स्थित बीएसयूपी में छह मकान आवंटित किए थे।
बुधवार दोपहर को मृत बच्ची की मां प्राची शर्मा अपनी दूसरी बेटी और सास के साथ आवंटित मकान में रहने के लिए पहुंची। आवंटित घर में प्रवेश नहीं मिलने के कारण मृतक बच्ची की मां निराश होकर वापस शेल्टर होम लौट गई थी। बृहस्पतिवार को मृत बच्ची की मां ने परियोजना अधिकारी डूडा को आवंटित रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
इसमें उन्होंने कहा है कि शास्त्रीपुरम टीला माईथान से काफी दूर है। वहां रहने से बेटी की पढ़ाई में दिक्कत होगी व हादसे में घायल पति विवेक को भी परेशानी होगी। हादसे के बाद लेखपाल ने पति के इलाज रुपये देने की बात कही थी। लेकिन किसी ने भी पति के इलाज के लिए रुपये नहीं दिए हैं।
वहीं दूसरी आवंटी आरती शर्मा ने भी दूरी का हवाला देते हुए आवंटन रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। प्राची और आरती ने रसोई किट देने व खाने की व्यवस्था कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने रसोई किट देने का वादा किया था, लेकिन आज तक रसोई किट नहीं मिली है।
[ad_2]
Source link