[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सोरोंजी में महिला के साथ दरंदिगी की खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक झोलाछाप ने महिला को दवा देने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के मुंह में आरोपी ने कपड़ा ठूंस दिया था, जिससे वह शोर न मच सके। उसी दौरान महिला की सास वहां पहुंच गई, जिसे देखकर आरोपी वहां से धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यहां का है मामला
घटना रविवार शाम की है। यहां के एक गांव की पहने वाली वृद्धा अपनी पुत्रवधु और नाती को दवा दिलाने के लिए झोलाछाप के क्लीनिक पर गई थी। झोलाछाप ने पुत्रवधु को यह कहकर घर भेज दिया कि वह घर पर ही दवा दे देगा। पुत्रवधु और नाती घर चले गए, जबकि वृद्ध सास क्लीनिक पर ही दवाओं की पुड़िया बनाने लगी। इस दौरान झोलाछाप भी क्लीनिक से निकलकर उसकी पुत्रवधु के पीछे-पीछे घर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें – पिता को दी खौफनाक मौत: बेलचे से की हत्या, फिर अंजान बनकर सो गया घर में, हत्यारे बेटे का इस तरह खुला राज
[ad_2]
Source link