[ad_1]
Etah News: झोलाछाप के इलाज से मृत जसवीर की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इस पर परिजन ने हंगामा कर दिया। युवक के पेट में दर्द की शिकायत थी। इसके कारण परिजन उसे क्लीनिक पर ले गए थे। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक को सील कर दिया।
कोतवाली देहात क्षेत्र के हजरतपुर गांव निवासी रघुवीर ने बताया कि कासगंज जनपद के गांव जमालपुर निवासी दामाद 21 वर्षीय जसवीर तीन दिन पहले घर आए थे। बुधवार की सुबह साढ़े तीन बजे के करीब उनके पेट में दर्द हुआ। इस पर गांव नगला डूडा में डॉ. करन सिंह के क्लीनिक पर लेकर गए।
यह भी पढ़ेंः- UP News: 39 महीने भी न चला 7 जन्मों का बंधन, शादी के 13 महीने बाद मुकदमा और अब राहें जुदा; वजह कर देगी हैरान
चिकित्सक द्वारा तीन ड्रिप लगाई गई। चौथी ड्रिप चढ़ रही थी, इसी दौरान तेजी से पेट में दर्द उठा। वह चीखने-चिल्लाने लगा। कुछ समय में ही उसकी मौत हो गई। परिजन क्लीनिक पर हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ेंः- पुराना घर ढहाते समय गिरी पक्की छत: मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत और दो घायल; परिजन ने शव रखकर सड़क की जाम
क्लीनिक पर जांच के लिए डिप्टी सीएमओ को भेजा गया था। क्लीनिक अपंजीकृत था, उसे सील कर दिया गया है। अपंजीकृत क्लीनिक व नर्सिंग होम पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। -डॉ. उमेश त्रिपाठी, सीएमओ
[ad_2]
Source link