[ad_1]
झोलाछाप डॉक्टर
– फोटो : Social Media
विस्तार
मथुरा के बलदेव में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध डॉक्टरों के क्लीनिकों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। पांच अस्पताल व क्लीनिक सील कर दिए। इनमें बलदेव में तीन व झरौंठा में दो डॉक्टरों के क्लीनिक शामिल हैं।
बलदेव में आकाश गोयल का रघुनंदन हॉस्पिटल, विवेक मिश्रा का ओएस हॉस्पिटल, ज्ञानेंद्र सिंह का नीलकंठ हॉस्पिटल और झरौंठा स्थित उस्मानी डेंटल क्लीनिक व आत्मांश सिंह के दाऊजी हेल्थ सेंटर को सील कर दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में सीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल सिंह, नायब तहसीलदार साविका शर्मा, हेमंत सिंह आदि शामिल रहे। सीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया बलदेव में तीन व झरौंठा में दो क्लीनिक को सील किया गया है।
ये भी पढ़ें – UP: मथुरा के इस मंदिर में जारी हुआ ड्रेस कोड, अमर्यादित कपड़े पहनकर नहीं होंगे दर्शन; जानें क्या हैं नए नियम
क्लीनिक सील, मुकदमा दर्ज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुंहा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. संदीप चौधरी ने कस्बे में चल रहे क्लीनिक दीपक नर्सिंग होम को सील कर मुकदमा दर्ज कराया है। सीएमओ के आदेश पर थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि दीपक ठाकुर निवासी धनगांव के अवैध दीपक नर्सिंग होम को सील किया गया। डॉ. चौधरी ने बताया अवैध चिकित्सक के विरुद्ध भारतीय चिकित्सा परिषद एक्ट की धारा के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की गई है।
अप्रशिक्षित डॉक्टर कर रहे थे मरीज का इलाज
क्लीनिक के अंदर मरीजों को ड्रिप लगती पाई गई। अप्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था। क्लीनिक को सील कर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। सहार स्थित बहादुर के नाम से संचालित अवैध क्लीनिक संचालक के खिलाफ थाना बरसाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
[ad_2]
Source link