[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक दिन पहले मिले युवक के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रही है। मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। परिजन को कोई अंदेशा नहीं है कि बेटे की हत्या किसने की होगी ?
मामला दन्नाहार थाना क्षेत्र के नगला पुनी गांव का है। गांव निवासी आकाश (19) शनिवार की शाम से लापता था। तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा। इस पर रविवार को परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार की सुबह हिमायूंपुर रोड पर झाड़ियों के बीच में उसका शव घास से ढका हुआ मिला।
यह भी पढ़ेंः- UP News: ‘साहब! प्रॉपर्टी डीलर ने जहर देकर बेटे को मार दिया’…और बिलख पड़े परिजन, पुलिस कर रही जांच
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस की आशंका सही साबित हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटकर हत्या बताया गया है। अब परिजन और पुलिस के सामने सवाल यह है कि आकाश की हत्या किसने और किन कारणों के चलते की ? फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link