[ad_1]
kasganj jail
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की पचलाना जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद विधायक अब्बास अंसारी का पहरा और कड़ा कर दिया गया है। शासन ने जेल में अब्बास की निगरानी बढ़ाने के लिए 6 बॉडी वियर कैमरे और एक ड्रोन कैमरा भेजा है। उसकी बैरक की निगरानी में लगने वाले बंदी रक्षकों को अब बॉडी वियर कैमरों से लैस किया जाएगा। साथ ही ड्रोन कैमरे की निगरानी मंगलवार को शुरू की जा चुकी है। जेल में निगरानी के लिए सिस्टम का इंस्टॉलेशन किया गया है।
बाहुबली विधायक अब्बास को 15 फरवरी को चित्रकूट की जेल से यहां लाया गया। तभी से वह यहां की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। उसकी सुरक्षा को लेकर उनके भाई उमर अंसारी ने सवाल खड़े किए थे। भाई ने इसी जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद माफिया एवं कुख्यात अपराधी कुंटू सिंह से अब्बास की जान को खतरा बताया। उसकी हत्या की आशंका जताई थी। भाई को केंद्रीय कारागार एवं अन्य किसी जेल में भेजने की मांग भी की थी।
बॉडी वियर और ड्रोन कैमरे से निगरानी
इस मांग के बाद शासन ने यहां की जेल में बंद अब्बास के बैरक का पहरा और सख्त किया है। इसी क्रम में अब बॉडी वियर कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। अब्बास की बैरक की सुरक्षा में लगने वाले बंदी रक्षक बॉडी वियर कैमरे से लैस रहेंगे। उसकी एक-एक गतिविधि कैमरे में कैद रहेगी। डीजी जेल स्वयं जेल प्रशासन से लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं।
क्या होता है बॉडी वियर कैमरा
सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कर्मियों की वर्दी पर बॉडी वियर कैमरा लगाया जाता है। इस कैमरे के माध्यम से हर गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग होती रहती है। इससे संबंधित कर्मी और बंदी दोनों के मूवमेंट की निगरानी की जाती है।
निगरानी की व्यवस्था कड़ी की गई है
जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर निगरानी की व्यवस्था कड़ी की गई है। ड्रोन कैमरे और बॉडी वियर कैमरों के माध्यम से निगरानी शुरू कर दी गई है। शासन से कैमरे प्राप्त हुए हैं। टीम ने बंदी रक्षकों को प्रशिक्षित किया है।
[ad_2]
Source link