[ad_1]
आगरा: जेईई एडवांस्ड में इस बार भी प्रश्न पत्र के स्वरूप में बदलाव देखने को मिला. पिछले साल की तुलना में प्रश्न पत्र में छह सवालों की संख्या कम थी, वहीं बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई. भौतिक विज्ञान में गति, गुरुत्वाकर्षण, ऊष्मप्रवैगिकी के सवाल ज्यादा पूछे गए थे, रसायन विज्ञान में विद्युत रसायन, जैव अणु, डी और एफ तत्व व गणित में 3 डी रेखागणित, द्विघातीय समीकरण आदि के सवालों की तादाद थी. इस साल हर प्रश्न पत्र में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व गणित के 17-17 प्रश्न पूछे गए, इस तरह से पूरे प्रश्न पत्र में 34-34 प्रश्न पूछे और कुल प्रश्नों की संख्या 102 रही. पिछले साल 2022 में जेईई एडवांस्ड के प्रश्न पत्र-1 व प्रश्न पत्र-2 में 54 प्रश्न पूछे गए, ऐसे में 108 प्रश्न पूछे गए थे.
[ad_2]
Source link
जेईई एडवांस्ड में अधिक पूछे गए मल्टीपल क्वेंश्चन
previous post