[ad_1]
जी-20 मेहमानों के स्वागत को तैयार ताज नगरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जी-20 देशों की पहली बैठक प्रस्तावित हैं। जी-20 समिट के लिए ताजनगरी आने वाले सैलानियों को एयरपोर्ट से ही देश की कला, संस्कृति नजर आने लगेगी। खेरिया हवाई अड्डे पर तीन जगह देश की सांस्कृतिक विरासत, नृत्य को प्रदर्शित किया जाएगा। एयरपोर्ट से ताजमहल और होटल तक के रास्ते पर 20 चौराहों पर गिद्दा, डांडिया, चरकुला, मयूर नृत्य, मलखंभ, बंजारा आदि का प्रदर्शन कलाकार करेंगे।
कमिश्नर अमित गुप्ता ने मंडलायुक्त सभागार में जी-20 की तैयारियों के लिए बैठक की। उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा विदेशी मेहमानों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया जाएगा, जिसमें शहनाई वादन के साथ कलाकार अन्य वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति देंगे, वहीं डांडिया, मयूर नृत्य, गिद्दा, बंजारा का प्रदर्शन किया जाएगा।
चौराहों पर देश के सभी राज्यों से लोक कला और नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए कलाकारों को बुलाया गया है। बैठक में डीएम नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता मौजूद रहे।
झंडे और गुब्बारे लेकर खड़े होंगे बच्चे
कमिश्नर अमित गुप्ता ने बताया कि विदेशी मेहमानों के लिए सड़क पर रंगोली बनाई जाएंगी, वहीं आम लोग फूलों की वर्षा करते हुए दिखेंगे। छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में जी-20 देशों के झंडे और गुब्बारे लेकर स्वागत करेंगे। उन्होंने रास्ते में फ्लैग पोल लगाने, सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन तथा स्वागत की सभी तैयारियां जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों ने अपना रिपोर्ट कार्ड बताया।
पाम बुर्ज के सामने लगेगी फूलों की प्रदर्शनी
हर बार सर्किट हाउस या शाहजहां पार्क की जगह इस बार फूलों की प्रदर्शनी जी-20 देशों के भ्रमण के दौरान लगाई जा रही है। पहली बार तारघर मैदान के पास होटल पाम बुर्ज के सामने खाली पड़ी जमीन पर यह प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिससे जी-20 के मेहमानों को यह जगह फूलों से भरी नजर आएगी। उद्यान विभाग द्वारा खाली भूखंड पर फूलों की प्रदर्शनी और डाॅ. आंबेडकर विवि के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।
[ad_2]
Source link