[ad_1]
आगरा नगर निगम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में जी-20 देशों की बैठक से पहले खेरिया हवाई अड्डे से ताज और एमजी रोड समेत प्रमुख मार्गों के भवनों को टेराकोटा रंग में रंगा जाएगा। नगर निगम के इस फरमान का होटल उद्यमियों ने विरोध किया है। शनिवार को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने भवनों का रंग सफेद या क्रीम कलर और बोर्ड का रंग टेराकोटा करने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि फतेहाबाद रोड और अन्य प्रमुख मार्गों पर जो होटल, रेस्टोरेंट, एंपोरियम, दुकानें, सरकारी और गैर सरकारी भवन हैं, उनमें अधिकांश सफेद रंग से रंगे हैं। जो देखने में चमकते हैं और सुंदर भी लगते हैं। आगरा विकास प्राधिकरण जो कलर स्कीम दी है, उसमें भवन की मुख्य दीवार को टेराकोटा रंग में रंगने के निर्देश दिए हैं। इस रंग से रंगने पर भवन पुराना प्रतीत होता है।
कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन पर भी भवनों को सफेद या क्रीम कलर से रंगने के साथ बोर्डों को टेराकोटा रंग व लिखावट सफेद रंग की गई थी। उन्होंने भवनों को सफेद या क्रीम रंग से रंगने और बोर्डों को टेराकोटा रंग का बनाने की मांग की है। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजीव जैन, राजेश कालिया आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link