[ad_1]
मेट्रो पिलर पर रंगाई का काम नहीं शुरू हुआ
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फरवरी में प्रस्तावित जी-20 मेहमानों की पहली बैठक आगरा में होनी है। जी-20 देशों के मेहमानों के लिए यमुना की सूरत बदलनी है, लेकिन सिंचाई विभाग के पास फंड नहीं। नदी की सफाई के नाम पर अंबेडकर पुल के नीचे नाली बनेगी। नगर निगम ने भी बजट उपलब्ध कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं। उधर, फतेहाबाद रोड पर 150 से अधिक मेट्रो के पिलर पर चित्रकारी शुरू नहीं हो सकी। इसके लिए भी मेट्रो कॉरपोरेशन को करीब 3 करोड़ रुपये की जरूरत है।
अमेरिका, रूस, चीन व जापान सहित जी-20 में शामिल देशों के प्रतिनिधि 11 से 13 फरवरी तक आगरा में रहेंगे। यहां महिला सशक्तीकरण व अन्य विषयों पर कॉन्फ्रेंस होगी। ताजमहल, एत्माउद्दौला एवं फतेहपुर सीकरी का भ्रमण होगा। यमुना किनारे से गुजरते वक्त नदी की हकीकत छुपाने के लिए मंडलायुक्त व डीएम ने यमुना सफाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका है।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सौरभ शरद गिरी ने बताया कि 30 लाख रुपये की मांग शासन को भेजी है। फंड मिलने पर सफाई कराएंगे। अंबेडकर पुल के नीचे यमुना का समतलीकरण करेंगे। सिल्ट सफाई नहीं हो सकती। उधर, नगर निगम से भी सिंचाई विभाग का सफाई में सहयोग नहीं मिल रहा।
बैठक से पहले कार्य पूर्ण होना चुनौती से कम नहीं
फतेहाबाद रोड पर मेट्रो प्रोजेक्ट निर्माणधीन हैं। प्रतिनिधियों के दौरे के समय काम बंद रहेगा। अग्रसेन चौक से टीडीआई मॉल तक 150 से अधिक पिलर खड़े हैं। इनकी रंगाई-पुताई व चित्रकारी के लिए मेट्रो ने शासन से बजट मांगा है। प्रोजेक्ट में यह कार्य शामिल नहीं होने के कारण मेट्रो अधिकारी असमंजस में हैं। प्रोजेक्ट निदेशक अरविंद राय ने बताया कि लखनऊ स्तर पर मेट्रो के अधिकारियों की वार्ता चल रही है। लखनऊ और आगरा में एक साथ काम शुरू होंगे। प्रतिनिधिमंडल को आने में एक महीने का समय है। उनके आगमन से पहले कार्य पूर्ण होना चुनौती से कम नहीं।
फरवरी में प्रस्तावित जी-20 मेहमानों की बैठक से पहले नगर निगम प्रवर्तन दल ने प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर वीआईपी रोड और फतेहाबाद रोड पर अतिक्रमण हटवाए। इस दौरान शिल्पग्राम पार्किंग के पास उस समय हंगामा हो गया जब होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने नगर निगम प्रवर्तन दल और सेनेटरी इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। होटल संचालकों ने दुर्व्यवहार के विरोध में होटल बंद करने की धमकी भी दी।
ध्वस्त किए 78 अतिक्रमण
सोमवार दोपहर को प्रवर्तन दल ने एयरपोर्ट के अजीत नगर गेट से खेरिया मोड़, ईदगाह बस अड्डा होते हुए प्रतापपुरा चौराहे तक 78 अतिक्रमण ध्वस्त किए। इनमें होर्डिंग, ठेल धकेल ज्यादा रहे। वीआईपी रोड के बाद प्रवर्तन दल ने फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल से ताजमहल पूर्वी गेट तक अतिक्रमण हटवाया। इसमें 54 अतिक्रमण हटवाए गए। अतिक्रमण करने वालों और प्लास्टिक, पॉलिथीन रखने वालों से 20 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। इस कार्रवाई में सहायक नगर आयुक्त अश्वनी कुमार, सरिता सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एके सिंह मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link