[ad_1]
ताजमहल में पर्यटक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जी-20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों के साथ आ रहे लोग ताजमहल के दीदार के लिए शनिवार यानि आज से आना शुरू हो जाएंगे। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के पुत्र कीसेंग पैनरेपए पुत्रवधू के साथ प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ताजमहल के दीदार करने के लिए दोपहर में 1.30 बजे सड़क मार्ग से आएंगे और होटल ताज कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। दोपहर में 2.40 से 3.45 बजे तक वह ताजमहल में रहेंगे। शाम 4 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनके ताजमहल दौरे के दौरान आम पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।
ताजमहल में बदला गया टैंक का पानी
जी-20 सम्मेलन में आने वाले राष्ट्राध्यक्षों और उनकी टीम के ताजमहल देखने की संभावना के चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने शुक्रवार की छुट्टी में ताजमहल में साफ सफाई और रंगाई पुताई का अभियान चलाया। ताजमहल के सेंट्रल टैंक और नहर के साथ मस्जिद के टैंक में भी पानी बदला गया। नहर और सेंट्रल टैंक में नीले रंग का पेंट करने के बाद स्वच्छ पानी भरवाया गया। सेंट्रल टैंक की डायना बेंच पर ही राष्ट्राध्यक्ष और ताजमहल आने वाले सैलानी फोटो खिंचवाना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें – यात्रीगण कृपया ध्यान दें: झांसी रूट पर 12 से अधिक ट्रेनें निरस्त, यात्रा से पहले यहां चेक करें सूची
एयरपोर्ट से ताजमहल तक पौधे, सफाई, रंगाई जारी
खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल के बीच के रूट को चमकाया जा रहा है। दीवारों पर खराब हुई पेंटिंग को दुरुस्त किया जा रहा है तो डिवाइडरों और सड़क किनारे नए फूलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। मेट्रो के पिलर पर पेंटिंग की गई है।
ये भी पढ़ें – रेलवे स्टेशन पर भूखे पेट गुजारी रात: बेटे को मिला श्रीलंकाई गेंदबाज की बायोपिक 800 में लीड रोल, ऐसे मिली सफलता
[ad_2]
Source link