[ad_1]
यमुना किनारा रोड पर गंदा पानी भरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में ताजमहल देखने के बाद जी-20 देशों के मेहमान जिस रूट से एत्माददौला स्मारक देखने के लिए जाएंगे, उस रूट पर नाला चोक होने के कारण सड़क पर गंदा पानी भरा है। नगर निगम जी-20 समिट से पहले शहर की सफाई के दावे कर रहा है, लेकिन बुधवार को यमुना किनारा रोड पर उफने नाले ने अधिकारियों के दावों की पोल खोलकर रख दी। छत्ता थाने के सामने नाले का गंदा पानी एक ओर की लेन पर भर गया।
हाथीघाट पुल से छत्ता थाने के बीच की सड़क पर मोतीगंज की ओर नाले के चोक हो जाने से पूरे दिन यमुना किनारा रोड पर गंदा पानी भरा रहा, जिसमें से होकर पैदल और वाहन चालकों को निकलना पड़ा। क्षेत्रीय निवासी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने दो साल से नालियों और नालों की सफाई होते नहीं देखी। नालियां चोक पड़ी हैं और बार बार यमुना किनारा रोड पर उसका पानी भर रहा है। क्षेत्र के व्यापारी ही डंडे से नाले से पॉलिथीन हटा देते हैं।
नाला, सड़क और डलाबघरों की सफाई की खुली पोल
पार्षद रवि माथुर ने कहा कि निगम के अधिकारी कागजों पर सफाई कर रहे हैं। जी-20 के दौरान उनके कागजी कामों के कारण कहीं शर्मिंदा न होना पड़े। सोमवार को ही नगर निगम सदन के विशेष अधिवेशन में पार्षदों ने नगर निगम के अधिकारियों से वास्तविक सफाई करने को कहा था। पार्षदों ने नालों, सड़क और डलाबघरों की सफाई की पोल खोली थी। ताजगंज, एत्माददौला और किले के पास के पार्षदों ने नगर निगम अधिकारियों से सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए कहा था, पर तीन दिन में ही अधिकारियों का काम सड़क पर नजर आ गया।
मेहमानों के सामने कहीं होना न पड़े शर्मिंदा
फरवरी में जी-20 के मेहमान तीन दिनों तक शहर में रुकेंगे और शहर के स्मारकों खासकर ताजमहल, आगरा किला और एत्माददौला को देखने के लिए जाएंगे। पूर्व में ताजमहल से किले के बीच की सड़क धंस गई तो आगरा किला के पास बिजलीघर चौराहे पर काजीपाड़ा नाला चोक होने से 12 दिन तक शिवाजी मार्केट और बिजलीघर चौराहे पर नाले का गंदा पानी भरा रहा था। यह 15 दिनों में तीसरा मौका है, जब मेहमानों के सामने ऐसी किसी घटना पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है।
[ad_2]
Source link