[ad_1]
Firozabad News: पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रामगढ़ थाना क्षेत्र में बीती 10 नवंबर को हुई रेता मजदूर भूपेंद्र उर्फ कन्हैया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो सौ रुपया वापस नहीं करने के कारण शराब पिलाकर अंगौछा से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। शव को झाड़ियों में छिपाया था। मुख्य आरोपी कमलेश सहित तीन अभी फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार ने बताया कि थाना उत्तर के नगला पानसहाय निवासी भूपेन्द्र उर्फ कन्हैया की दस नवंबर को चनौरा स्थित सीएनजी पंप के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला था। पुलिस ने मृतक के भाई सोनवीर की तहरीर पर छह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों की गिरफ्तारी को टीमें जुटी थी।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: गोवर्धन पूजा महोत्सव में उमड़े लाखों देशी-विदेशी भक्त, ढोल नगाड़ों के बीच नाचते-गाते लगाई परिक्रमा
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने मय टीम के नगला पान सहाय निवासी दीवान सिंह उसके बेटे विजय उर्फ चानू और रानीनगर निवासी मनोज उर्फ भिंडी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने साजिश के तहत भूपेन्द्र की हत्या करने में साथ दिया था। वहीं मुख्य आरोपी कमलेश सहित अवधेश एवं रघुराज शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके खिलाफ कई मुकदमें भी न्यायालय में विचाराधीन हैं।
गाली-गलौज का बदला लेने को हिस्ट्रीशीटर ने मार डाला
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि कमलेश ने भूपेन्द्र को 200 रुपये उधार दिए थे। उसने आठ नबंवर को पैसे वापस मांगे थे। लेकिन, भूपेन्द्र ने पैसे वापस देने से इंकार करते हुए गाली-गलौज की। इसी बात का बदला लेने के लिए उसने अन्य साथियों के साथ हत्या की साजिश रची। वह 10 नबंवर को उसे घर से बुलाकर ले गए और गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी। इसमें गिरफ्तार आरोपियों के अलावा अवधेश और रघुराज ने साथ दिया था। कमलेश थाना उत्तर का हिस्ट्रीशीटर भी है। साथ ही अवधेश और रघुराज पर चार-चार मुकदमे चल रहे हैं।
[ad_2]
Source link