[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को फंदे पर लटकाकर आत्महत्या साबित करने की कोशिश की। पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अवैध संबंधों का विरोध करता था बेटा
घटना मारहरा थाना क्षेत्र के भुरगवां गांव की है। गांव निवासी राय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मालती देवी, इसके जीजा संतोष कुमार और सियाराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पिता राय सिंह बताया कि उसकी बहू के अपने जीजा से अवैध संबंध हैं। बेटे सुनील को यह पता चला तो वह इसका विरोध करता था।
यह भी पढ़ेंः- पैसों के लिए माता-पिता को मार डाला: बेटे ने रोका और मार दी गोली; पत्नी व साले ने दिया साथ…ऐसे रची
पुलिस ने दोबारा शुरू की मामले की जांच
अवैध संबंध में बाधक बनने पर तीनों ने मिलकर बीती चार अप्रैल को गला दबाकर मेरे बेटे की हत्या कर दी। शव को फंदे पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश आने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फंदा लगने से मौत बताई गई थी। अब फिर से जांच शुरू की गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link