[ad_1]
खरीदीं गईं थीं ऐसीं ही कुर्सियां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा जिला अस्पताल में फर्नीचर की खरीद में धांधली का मामला सामने आया है। 1200 रुपये कीमत वाली कुर्सी के बिल 4900 रुपये लगाए गए। भुगतान के लिए बिल पास करते समय ये खेल पकड़ा गया। प्रमुख अधीक्षक ने टेंडर निरस्त करते हुए कुर्सियां वापस करवा दी हैं। प्रभारी को भी पद से हटा दिया गया है।
पांच लाख रुपये से हुई खरीद
जिला अस्पताल में फर्नीचर की खरीद के लिए पांच लाख रुपये से 100 कुर्सियों की खरीद हुई। इसमें एक कुर्सी की कीमत 4900 रुपये दर्शाते हुए बिल लगाए गए। टेंडर वाली कंपनी ने ये कुर्सियां जिला अस्पताल में पहुंचा भी दीं। वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में इसके भुगतान के लिए बिल प्रमुख अधीक्षक के पास हस्ताक्षर के लिए आए। एक कुर्सी की कीमत 4900 रुपये देख उन्हें शक हुआ। कुर्सियां कीमत के मुकाबले घटिया प्रतीत हुईं।
ये भी पढ़ें – बीवी से नाजायज संबंध का शक: तड़पा-तड़पा कर ली दोस्त की जान, आंख फोड़ी, सिर-पैर काटा, दी दुश्मनों से बदतर मौत
बिल देखकर हुआ शक
प्रमुख अधीक्षक डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि पांच लाख रुपये की कुर्सियों की खरीद किए जाने के बिल पास करने के लिए मेरे पास आए थे। एक कुर्सी का बिल करीब 4900 रुपये का था, इस पर बाजार से इसकी कीमत की पता करवाई तो करीब 1200 रुपये थी। इस पर खरीद का टेंडर निरस्त कर दिया है। कुर्सियां भी वापस कर दी हैं और खरीद के प्रभारी पद से डॉ. अमित मूलचंदानी को हटा दिया है।
[ad_2]
Source link