[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 16 Jul 2023 12:13 AM IST
मैनपुरी। जिला अस्पताल से निजी अस्पतालों में दलालों के माध्यम से एंबुलेंस द्वारा मरीज लिए जाने की अमर उजाला की खबर को सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने गंभीरता से लिया है। सीएमओ ने सीएमएस को निर्देश दिए हैं कि वे जिला अस्पताल में निजी एंबुलेंस के मरीज ले जाने की व्यवस्था पर रोक लगाएं। सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में दलालों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।
जिला अस्पताल में दलालों का जाल शीर्षक से अमर उजाला ने अपने 13 जुलाई के अंक में खबर प्रकाशित की थी। इस खबर में जिला अस्पताल से निजी एंबुलेंस द्वारा मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजे जाने की बात कही गई थी। खबर में यह भी बताया गया था कि जिला अस्पताल में कुछ दलाल मौजूद रहते हैं, जो मरीजों को निजी अस्पताल पहुंचाने का कार्य करते हैं।
सीएमओ ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमएस को पत्र जारी कर निर्देश दिए कि अस्पताल में किसी प्रकार से काई भी दलाल नजर नहीं आना चाहिए। मरीजों को बेहतर उपचार दिलाया जाए। मरीजों को निजी एंबुलेंस से निजी अस्पतालों में भेजे जाने की यदि शिकायत सही पाई गई तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने कहा कि सीएमएस सुनिश्चित करें कि इमरजेंसी या अस्पताल में कहीं भी बाहरी लोग डॉक्टर व स्टाफ के पास बैठे नजर न आएं।
[ad_2]
Source link