[ad_1]
आगरा. आगरा. शहर में तेजी से नशे की खरीद- फरोख्त का करोबार बढ़ रहा है. पुलिस तस्करों पर शिकंजा कसने के हर संभव प्रयास कर रही है. रोजाना तस्करों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया जा रहा है, इन दावों के साथ शहर को नशा मुक्त बनाने की बात भी पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा कही जा रही है, इसके बावजूद शहर में आज भी खुले आम गांजे की पुडिय़ा की बिक्री की जा रही है. इससे पहले ढाबों और खोखों पर नशा की बिक्री होती थी, लेकिन अब घरों से भी इसकी बिक्री शुरू हो गई है. नशा बेचने के साथ ही लोगों ने वहां झाडिय़ों में नशा करने की जगह भी बना रखी है. शहर में खुले में नशीले पदार्थ बिकते हैं. गुरुवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा स्टिंग कर इसकी पड़ताल की गई. जिसमें पूरा मामला निकलकर सामने आया.
[ad_2]
Source link