[ad_1]
नवजात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात शिशु को बोदला की रहने वाली मीरा को दिया गया था। वह दिल्ली में अपने पति के साथ रहती है। निसंतान दंपती हैं। वहीं बच्चे को लेने वाली महिला मीरा के अधिवक्ता ने पुलिस से संपर्क किया। दावा किया कि बच्चा सहमति से गोद लिया गया था। दंपती अब बच्चे को लेकर आगरा आ रहे हैं।
जगदीशपुरा के किशोरपुरा की रहने वाली नीलम ने बुधवार को पुलिस आयुक्त से मिलकर अपने नवजात बच्चे को बेचने का आरोप लगाया था। नीलम सात जुलाई 2023 को प्रसव के लिए ऊषा देवी अस्पताल मदिया कटरा लोहामंडी में भर्ती हुई थी। डॉक्टर ने कहा कि बच्चे की गर्भ में धड़कन नहीं है। उसके ऑपरेशन में 20 हजार रुपये खर्चा बताया था। यहां उसे महिला माया देवी मिली। उसने बच्चे के जीवित होने पर उसे देने को कहा। नीलम के तैयार होने पर ऑपरेशन के 20 हजार रुपये जमा करा दिए। सामान्य प्रसव से बच्चा स्वस्थ हुआ और माया देवी उसे लेकर चली गई थी।
[ad_2]
Source link