[ad_1]
Agra News: मीरा (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार की सुबह वृद्धा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बेटी ने संपत्ति विवाद में अपने भाई-भाभी पर मां को डंडों से पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हृदय घात आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना सदर थाना क्षेत्र के सोहल्ला बस्ती की है। यहां रहने वाली मीरा देवी (55) के पति भारत सिंह की दो वर्ष पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। वह बड़े बेटे सूरज और बहू तुलसा के साथ रहती थीं। घर के नजदीक ही मीरा देवी की दोनों बेटियां पूजा और आरती रहती हैं। सुबह करीब आठ बजे बेटियों ने पुलिस को फोन किया।
यह भी पढ़ेंः- लड़ते-लड़ते मोमोज की दुकान में घुसे सांड: पलट दी ठेल, गर्म तेल गिरने से बुजुर्ग सहित दो मासूम झुलसे; हालत नाजुक
बताया कि मां की हत्या कर दी गई है। बेटियों ने पुलिस को बताया कि भाई सूरज और भाभी तुलसा आए दिन मां के साथ मारपीट करते थे। शुक्रवार रात को भी घर से उनके रोने की आवाज सुनाई दी थी। मगर, भाई से बातचीत न होने के कारण वह नहीं गईं। सुबह मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः- प्रेमी के साथ संबंध में बना था बाधक: पति की हत्या कर शव को यूं लगाया ठिकाने…पुलिस के आगे होशियारी काम न आई
इंस्पेक्टर सदर नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि सूरज और उसकी पत्नी का संपत्ति को लेकर परिजन से ही विवाद है। सूरज ने छोटे भाई श्याम सुंदर, उसकी पत्नी पूनम और बहन पुष्पा के विरुद्ध वर्ष 2019 और 2020 में मारपीट व अंग-भंग का मामला दर्ज कराया था। तीनों आरोपी जेल गए थे। पूनम और पुष्पा अभी जेल में हैं। परिवार की पंचायत में दोनों पक्ष में राजीनामा हुआ था।
यह भी पढ़ेंः- अखिलेश के निशाने पर भाजपा: बोले- मणिपुर की घटना ने विश्व में गिराई देश की प्रतिष्ठा, सरकार हर मोर्चे पर फेल
बताया कि मां की सहमति से जमीन बेचकर दोनों बहनों की शादी के लिए 22 लाख रुपये देने थे। झगड़े में सूरज का हाथ टूट गया था। इसलिए उसे जमीन का एक टुकड़ा अधिक देना था ताकि वह इलाज में हुए खर्च की भरपाई कर सके। सूरज ने पुलिस को बताया कि चाय पीने के दौरान अचानक मां बेहोश हो गई। इसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हृदयघात आया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link