[ad_1]
कासगंज/पटियाली। जिले में जानलेवा बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। कस्बा नगला में बुखार से महिला की मौत हो गई। 15 दिन पूर्व बुख़ार से महिला के पति की भी मौत हो चुकी है। महिला की मौत के बाद से ग्रामीण चिंतित हैं। इसके अलावा दो मरीजों में टाइफाइड की पुष्टि हुई है।
ग्राम कस्बा नगला निवासी रामवती देवी को बुधवार अचानक तेज बुखार आया। परिजन उनको निजी चिकित्सक के पास ले गए। देर रात उनकी मौत हो गई। उनके पति ज्वाला प्रसाद की 15 दिन पूर्व अचानक बुखार आने से मौत हो गई थी। 15 दिनों में दंपती की बुखार से मौत हो जाने से परिजन सदमे में हैं।
जिले में बुखार का प्रकोप कम नहीं हो रहा। जिला अस्पताल पर सुबह से मरीजों की कतार लग गई। ओपीडी बंद होने तक 944 मरीज अस्पताल पर आए। जिससे काउंटर पर कतार लग गई। मरीजों को पर्चा बनवाने में दिक्कत हुई। संक्रामक रोग विभाग में सबसे अधिक मरीज पहुंचे। 155 मरीज बुखार से पीड़ित निकले। इन मरीजों की मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड की जांच की गई। जिसमें दो मरीजों में टाइफाइड की पुष्टि हुई। इसके अलावा 30 मरीज डायरिया के, 55 मरीज सांस की बीमारी के आए।
मुझे तीन दिन से तेज बुखार है। प्लेटलेट्स कम हो गई है। इलाज के बाद भी राहत नहीं मिली है। जिला अस्पताल पर दिखाने आई हूं- तेजश्री, मरीज
मुझे सात दिन से बुखार आ रहा है। जांच में प्लेटलेट्स कम निकली। जिला अस्पताल पर भर्ती कर लिया गया है- कुलदीप, मरीज
वर्जन
मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इस मौसम में सावधानी की आवश्यकता है। मच्छरों से बचाव रखें, खानपान पर ध्यान दें। – डाॅ. संजीव सक्सेना, सीएमएस
[ad_2]
Source link