[ad_1]
कासगंज। जिले में जानलेवा बुखार का प्रकोप लगातार नए क्षेत्रों में फैल रहा है। सुन्नगढी क्षेत्र में एक किशोरी की डेंगू से मौत हो गई। डेंगू व बुखार से मौत का आंकड़ा बढ़कर 62 पर पहुंच गया। जबकि अमांपुर में एक महिला डेंगू संक्रमित निकल आई। जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या अब 225 हो गई है।
भीकमपुर सुन्नगढी निवासी खदीमा (11) पुत्री दिलशाद को तीन दिन पहले बुखार आया। परिजन उसे गांव के चिकित्सक के पास ले गए, जब बुखार नहीं उतरा तो उसे सहावर में निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। जांच में उसके डेंगू की पुष्टि हुई। अमांपुर क्षेत्र में भी डेंगू अपने पैर तेजी से पसार रहा है। इस क्षेत्र में एक महिला की एक दिन पहले डेंगू से मौत हो गई थी। वीना (50) को बुखार की शिकायत पर परिजन निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सहावर के गांव बोंदर, सिढ़पुरा के गांव मगथरा, पटियाली के गांव नगला करन में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया। इसके साथ ही ग्रामीणों को डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया।
सुन्नगढ़ी क्षेत्र में टीम भेजकर शिविर लगाया जाएगा। किशोरी के परिजन व अन्य ग्रामीणों की जांच कराकर दवा का छिड़काव कराया जाएगा- डा. राजीव अग्रवाल, सीएमओ
[ad_2]
Source link