[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 31 Oct 2023 11:52 PM IST
कासगंज। जिले में जानलेवा बुखार ने एक जान और ले ली। सिढ़पुरा क्षेत्र में एक युवक की डेंगू से मौत हो जाने के बाद आंकड़ा बढ़कर 55 पर पहुंच गया। वहीं तीन नए मरीज में डेंगू की पुुष्टि हुई। डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 203 पहुंच गई। लगातार मौत होने व संक्रमितों के निकलने से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हाहाकार मचा हुआ है।
सिढ़पुरा के सुजरई निवासी पंकज (24) पुत्र राजवीर को तीन दिन पहले बुखार आया। परिजन उसको निजी चिकित्सक के पास ले गए, दवा लेने के बाद भी राहत न मिलने पर परिजन उसे आगरा ले गए, जहां जांच में डेंगू निकला। युवक की रविवार को देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। नरौली निवासी पुष्पा देवी (40) एवं निवासी आवास विकास कालोनी कृष्णकांत को बुखार की शिकायत पर परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हो गई। अहीर पाडा निवासी कंचन 24 को बुखार की शिकायत पर परिजन निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई।
[ad_2]
Source link