[ad_1]
नहर में डूबा
– फोटो : सांकेतिक चित्र
विस्तार
जाको राखे साइयां मार सके ना कोय…। यह कहावत एटा के सहावर में हुई घटना पर सटीक बैठती है। यहां एक महिला को नया जीवन मिला। पति और ससुराल वालों ने उसे नहर में धकेल दिया। उसे मरा जानकार वे तो घर लौट गए, लेकिन महिला जीवत बच गई। हुआ कुछ ये कि महिला जब नहर में गिरी तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे देख लिया और तत्काल ही नहर में छलांग लगाकर उसे बाहर निकाल लिया।
पुलिस चौकी जा रही थी महिला
सहावर क्षेत्र के ग्राम मोहनगरा में एक महिला उत्पीड़न की रिपोर्ट लिखाने पुलिस चौकी पर जा रही थी। रास्ते में पति व अन्य ससुरालीजन उसे मारपीट कर गोरहा की नहर में धकेल दिए । लोगों ने किसी तरह उसे नहर से निकाला। महिला ने पति सहित सात ससुरालीजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें – शिक्षिका की मौत का लाइव वीडियो: ‘बाय मैं जा रही हूं, अब आप लोग खुश रहना’ पैकेट खोला और खा ली जहर की गोलियां
ये है आरोप
मोहननगरा निवासी निर्मला पत्नी गया प्रसाद का आरोप है कि उसका पति उसे गृहक्लेश के चलते प्रताड़ित कर रहा था। विरोध करने पर उसके साथ की गई। महिला उत्पीड़न रिपोर्ट लिखवाने के लिए 14 मार्च को पुलिस चौकी जा रही थी। जिसकी जानकारी होने पर पति व ससुरालीजन को होने उन्होंने उसे रास्ते में पकड़ लिया और उसकी मारपीट करते हुए उसे नहर में धक्का दे दिया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने महिला को नहर में गिरते हुए देख लिया और नगर में कूदकर उसकी जान बचा ली।
आरोपी फरार
उधर घटना के बाद आरोपी उसे मरा जानकर मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। इसके बाद महिला पुलिस थाने पहुंची, जहां पति गया प्रसाद के अतिरिक्त ससुरालीजन ओमवती, रामखिलाड़ी, लेखपाल, लालाराम, धर्मवती, हुलासी के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। थाना प्रभारी अनिल दोहरे ने बताया कि महिला की तहरीर पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link