[ad_1]
आरोपी पति ने घर में दफनाए कपड़े
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा से सटे भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव ईखनका में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। आपसी विवाद में सिरफिरे पति ने क्रोध में आकर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। सुबूत मिटाने के लिए पत्नी के खून से लथपथ कपड़ों को घर के पास ही जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा दिए। इतना ही नहीं खून के दाग मिटने
डीएसपी प्रदीप यादव और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम कराया। पति सहित अन्य परिजन फरार हैं। मायका पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गांव ईखनका निवासी वहीद पुत्र अयूब का पत्नी शहनाज से झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों में मारपीट हो गई। नाराज पति ने गुस्से में आकर पत्नी को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कामां थाना क्षेत्र के अकाता गांव निवासी मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ईखनका गांव पहुंचकर पहाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहाड़ी थानाधिकारी शिव लहरी मीणा पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। शव को कब्रिस्तान ले जाने की तैयारी की जा रही थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। बाद में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव मायके पक्ष को सौंप दिया। मृतका के पिता ने पहाड़ी थाना पुलिस को लिखित में तहरीर देते हुए मृतक के पति, सास, ससुर, ननद सहित अन्य परिवारजन पर दहेज की खातिर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें – ‘साहब मैं जिंदा हूं…पति के साथ सुरक्षित हूं’: पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची युवती, बोली- घरवालों से खतरा
[ad_2]
Source link