[ad_1]
पुलिस ने हिरासत में लिया।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
आगरा के जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने ताजगंज जोन कार्यालय में तैनात खलासी अवधेश शुक्ला के खिलाफ थाना छत्ता में तहरीर दी है। अवधेश पर दफ्तर में घुसकर गालीगलौज करने, हमला करने की नीयत से बर्ताव करने के आरोप हैं।
ये है आरोप
जीएम कुलदीप सिंह का आरोप है कि अवधेश ने शुक्रवार को उनके दफ्तर में घुसकर अभद्रता और गालीगलौज की। कर्मचारियों ने बीचबचाव किया और उसे बाहर निकाला। वह दरवाजे को धक्का देकर दोबारा घुस आया, उसकी नीयत हमला करने की थी। सूचना पर पुलिसकर्मी आए और आरोपी को पकड़ कर ले गए।
ये भी पढ़ें – आगरा: एक साथ तीन युवकों की मौत, यमुना से 20 घंटे बाद मिलीं लाशें; मच गई चीत्कार
पहले भी की ऐसी हरकत
यह कर्मचारी पहले भी अवर अभियंता अनूप सूद को धमकी दे चुका है। उसे निलंबित किया गया था। दफ्तर के वीडियो फुटेज और कार्यालय परिसर के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें – तंत्र-मंत्र: सोने के जेवर बने लकड़ी के मोती और ताबीज, तांत्रिक की हरकत से उड़े घरवालों के होश; फिर ये हुआ
[ad_2]
Source link