[ad_1]
विस्तार
जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर खेड़ली मोड़ के पास एक स्लीपर कोच बस हादसे का शिकार हो गई। बताया गया है कि चालक को नींद की झपकी आने से बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बस के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर जुटी राहगीरों की भीड़ ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौक पर पहुंच गई। इस दौरान दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे में घायल अन्य यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
हादसा भरतपुर में जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर खेड़ली मोड़ के पास हुआ। स्लीपर कोच बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर भुसावर सर्किल के पुलिस अधिकारी निहाल सिंह शेखावत और भुसावर थाना प्रभारी मदनलाल मीणा घटनास्थल पर पहुंचे। राहगीर व ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को भुसावर एवं महुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। हादसा में दो यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बस भरतपुर से जयपुर की तरफ जा रही थी। निजी स्लीपर बस में लगभग चालीस सवारियां थीं। मृतकों की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[ad_2]
Source link