[ad_1]
जनकपुरी के रूप में सज रहा संजय प्लेस राममयी हो रहा है. दिन भर गूंजती रामायण की चौपाइयां, दोहे और भजन. जगह-जगह श्रीराम बारात के स्वागत को सजती झांकियां और तोरण द्वार सहित आकर्षक 30 द्वार और 25 झांकियों से हर रोज नया और भव्य रूप ले रही है मिथला नगरी. कोई जगह ऐसी नहीं जहां रोशनी की छटा न बिखर रही हो. कहीं श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा सजावट कराई जा रही है तो कहीं प्रतिष्ठानों द्वारा निजी तौर पर श्रीराम के स्वागत में जनकपुरी को सजाया जा रहा है.
[ad_2]
Source link
जनकपुरी: राम बारात के स्वागत को सज रहे तोरण द्वार
previous post