[ad_1]
राम बरात की झांकियां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा यातायात पुलिस ने राम बरात शोभायात्रा की वजह से मार्ग परिवर्तन (रूट डायवर्जन) किया है। पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने बताया कि 10 अक्तूबर को शाम 4 बजे से 11 अक्तूबर को कार्यक्रम के समापन तक शहर में बाहरी व आंतरिक डायवर्जन किया गया है। 10 अक्तूबर को रात 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री भी नहीं खुलेगी। सभी प्रकार के नो एंट्री पास या अनुमति पत्र निरस्त कर दिए गए हैं।
बाहरी डायवर्जन
– एनएच-19 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन यथावत रहेगा। कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। पुलिस वाहनों को एंट्री पॉइंट से वाहनों का डायवर्जन करेगी।
– ग्वालियर से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया होते हुए इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
– ग्वालियर से मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन गांव बाद (ककुआ मोड) से दक्षिणी बाईपास होकर रैपुरा जाट से अपने गंतव्य को जाएंगे।
– जयपुर से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की ओर जाने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रोहता व दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से कुबेरपुर कट एनएच-19 होकर जाएंगे।
– फतेहाबाद से ग्वालियर, जयपुर जाने वाले भारी वाहन फतेहाबाद, शमसाबाद से इरादत नगर से सैंया होकर जाएंगे।
– फतेहाबाद और शमसाबाद से मथुरा जाने वाले भारी वाहन रमाडा कट से इनर रिंग रोड होते हुए एनएच-19 होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– शहर में किसी भी एंट्री पॉइंट से कोई भी भारी वाहन अंदर प्रवेश नहीं करेगा। एंट्री पॉइंट पर तैनात पुलिस सभी वाहनों को उनके गंतव्य के लिए निकालेगी।
– एनएच-19 पर बसों का आवागमन यथावत रहेगा। जिन बसों को ईदगाह, बिजलीघर बस स्टैंड जाना है। वे बसें शहर के बाहरी मार्गों से दक्षिणी बाईपास, इनर रिंग रोड आदि से होकर गुजरेंगी।
ये भी पढ़ें – यूपी: कौन है प्रखर गर्ग? जिसने हाईकोर्ट में बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 510 करोड़ देने की लगाई अर्जी
आंतरिक डायवर्जन
– बिजलीघर चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल तिराहे की ओर नहीं जाएगा। सभी वाहन चक्की पाट छीपीटोला होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– सदर भट्ठी, मीरा हुसैनी चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल की ओर नहीं जाएगा, ये सभी वाहन हींग की मंडी मोती कटरा या सदर भट्ठी होते हुए ढाकरान कलेक्ट्रेट से अपने गंतव्य को जाएंगे।
– हाथीघाट से दरेशी नंबर दो, तीन और रावतपाड़ा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
– आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन चिम्मन पूड़ी चौराहे के पास बनी पार्किंग में वाहनों को पार्क किया जाएगा।
– बेलनगंज यमुना किनारा पेट्रोल पंप से घटिया आजम खां चौराहे की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। इन सभी वाहनों को बेलनगंज चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा।
– जीवनी मंडी चौराहा से बेलनगंज चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को बेलनगंज से डायवर्ट किया जाएगा। वहां से कचहरी घाट व घटिया की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
– बेलनगंज चौराहा से घटिया आजम खां चौराहे तक सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
– फ्रीगंज, धूलियागंज और पाय चौकी वाले मार्ग को बैरिकेड लगाकर व्यवस्थित किया जाएगा।
– घटिया से कोई भी वाहन फुलट्टी नहीं जाएगा। फुलट्टी तिराहे, तिलक तिराहे, फव्वारा व कश्मीरी बाजार तिराहा पर यातायात को रोका जाएगा।
– गुदड़ी मसूर खां से बेलनगंज और घटिया की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।
– राम बरात शोभायात्रा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
– 11 अक्तूबर को सुबह शोभायात्रा के स्वरूपों के मनकामेश्वर मंदिर से संजय प्लेस स्थित जनकपुरी जाने के समय मनकामेश्वर मंदिर से हाथीघाट से जीवनी मंडी चौराहा, गधापाड़ा से पालीवाल पार्क, वजीरपुरा तिराहे से सूरसदन तिराहे होकर होटल हॉलिडे इन तक सभी वाहनों को आवागमन बंद रहेगा।
[ad_2]
Source link