[ad_1]
राम बरात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम की बरात 10 अक्तूबर को निकलेगी। राम बरात 11 अक्तूबर को मिथिला नगरी में प्रवेश करेगी। 11, 12 और 13 अक्तूबर को श्रीराम अपने परिजन के साथ जनकपुरी निवासियों को दर्शन देंगे। इससे 3 दिनों तक संजय प्लेस (जनकपुरी) में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। ऐसे में यदि जरूरी काम हो तभी घर से निकलें। अगले 4 दिन तक जाम और भीड़ की वजह से आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। वहीं पहले से जाम की समस्या से जूझते अन्य मार्गों पर वाहनों की लंबी लाइन परेशानी खड़ी करेगी।
जनकपुरी आयोजनों की कड़ी में 10 अक्तूबर को पुराने शहर में राम बरात निकाली जाएगी। यह 11 अक्तूबर को मनकामेश्वर मंदिर से संजय प्लेस स्थित जनकपुरी पहुंचेगी। इससे मार्गों पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। हरीपर्वत, सूरसदन, पालीवाल पार्क घटिया आजम खां की तरफ से वाहनों को जनकपुरी की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
आज शाम इन मार्गों पर नहीं जाएं
– घटिया आजम खां से बेलनगंज।
– मदीना तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर।
– हाथी घाट से आगरा फोर्ट, छत्ता बाजार से कचहरी घाट।
– छत्ता एसीपी कार्यालय से बेलनगंज।
– हींग की मंडी से फव्वारा, हाॅस्पिटल रोड।
कल नहीं जाएं
– हरीपर्वत, सूरसदन, पालीवाल पार्क, घटिया आजम खां से संजय प्लेस नहीं जाएं।
[ad_2]
Source link