[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के जगनेर के नौनी गांव निवासी मनोज शर्मा को सरेंधी चौकी पर ले जाकर थर्ड डिग्री के मामले में पुलिस की जांच पूरी नहीं हो सकी है। एक दरोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित किया जा चुका है। पुलिसकर्मियों के नाम तक नहीं खोले गए, जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं। परिजन पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।
मनोज का कहना था कि चौकी पर सिपाहियों ने डंडे बरसाए थे। दो लाख रुपयों की मांग की थी। इस दौरान सिपाहियों के कहने पर रवि पचौरी ने पत्नी को फोन करके रुपये मांगे थे। तनाव में आकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने दो आरोपी काकी परमार और प्रकाश में आए विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अभी मुख्य आरोपी रवि पचौरी फरार हैं।
परिजन का कहना है कि मुकदमे में काकी और रवि पचौरी को नामजद किया था। चार आरोपी अज्ञात थे। चौकी में पिटाई लगाई गई थी। गुर्गे ने रकम पुलिसकर्मियों के इशारे पर मांगी थी। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों के नाम अब तक नहीं खोले गए हैं, जबकि चार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी।
ये भी पढ़ें – UP: ‘माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार हूं…, कटवा दूंगा’, तांत्रिक ने तीन और व्यापारियों से हड़पी रकम और जेवर
विवेचना है जारी
डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि चौकी पर पूछताछ और महिला के आत्महत्या के मामले में विवेचना जारी है। साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपी रवि पचौरी की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है।
[ad_2]
Source link