[ad_1]
छात्र संगठनों का आक्रोश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर में मंगलवार को समाजवादी छात्रसभा और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान न किए जाने, समय पर परिणाम न दिए जाने आदि के विरोध में प्रदर्शन किया। समाजवादी छात्रसभा ने विश्वविद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। वहीं, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर लगी नाम पट्टिका उखाड़ दी। परीक्षा नियंत्रक व कुलसचिव कार्यालय के गेट पर कुंडी लगा दी गई।
समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विश्वविद्यालय पहुंचे तो सुरक्षा गार्ड उन्हें देखकर गेट नंबर-दो को बंद करने लगे। इस पर पदाधिकारियों ने कहा कि आज वह गेट के अंदर नहीं जाएंगे बल्कि गेट पर ताला लगाएंगे। गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। कुछ कार्यकर्ता गेट पर चढ़ गए। इसके बाद गेट नंबर-एक के बाहर पहुंचकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष अमित प्रताप यादव ने कहा कि मांगों पर जल्द अमल न किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कदीर कुरैशी, पंकज कसाना, रवि यादव, विजय यादव, ललित राज, जितेंद्र धनगर, ओम पंडित, आशीष ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
ये कैसे परिणाम जो मिल नहीं रहा
एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सीधे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचे। उनके गेट के बाहर प्रदर्शन किया। परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में मौजूद न होने पर नाराजगी जताई। उनके कार्यालय के बाहर लगी नाम पट्टिका को उखाड़ दिया। वहीं, परीक्षा नियंत्रक के साथ कुलसचिव कार्यालय के बाहर कुंडी लगा दी। किसी को आने-जाने नहीं दिया। करीब दो घंटे प्रदर्शन चला। पदाधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक अंतिम वर्ष का यह कैसा परिणाम जारी किया गया है, जो विद्यार्थियों को मिल नहीं पा रहा। परिणाम अंडर प्रोसेसिंग लिखा हुआ आ रहा है। परीक्षा नियंत्रक के बाद कुलसचिव कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने परीक्षा नियंत्रक को बुलाकर बात कराई।
समस्या के समाधान का आश्वासन
परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि दो नवंबर को विश्वविद्यालय के पास सभी विद्यार्थियों का डाटा उपलब्ध हो जाएगा। पांच नवंबर तक सभी अंडर प्रोसेसिंग रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार ने कहा कि पांच नवंबर तक अंडर प्रोसेसिंग रिजल्ट घोषित नहीं किया तो विश्वविद्यालय में आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में गौरव शर्मा, अंकुश गौतम, कुलदीप दीक्षित, तुषार ठाकुर, अंकित, शमी, सत्यम सिंह, गौरव यादव की उपस्थिति रही।
[ad_2]
Source link