[ad_1]
girl demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
आगरा के खंदौली कस्बा में शनिवार शाम को शोहदे से परेशान किशोरी ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली थी। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस आरोपी को जेल भेज चुकी है। परिजन ने बताया कि आरोपी बेटी को जबरन मोबाइल देकर गया था। उस पर बात करने का दबाव बना रहा था। इसके बाद से बेटी परेशान थी।
छात्रा के पीछे पड़ा था शोहदा
किशोरी के पिता मूलरूप से फिरोजाबाद के हैं। वह खंदौली में रह रहे थे। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि आरोपी रुकमेश आए दिन बहन का पीछा करता था। बहन को एक साल पहले दसवीं की पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। इस कारण वो खंदौली में आकर रहने लगे। इसके बावजूद रुकमेश पीछा नहीं छोड़ रहा था।
ये भी पढ़ें – पिता के मोबाइल में बेटी के अश्लील फोटो: मां ने पूछा तो सामने आया शर्मनाक सच; बोली- पापा ने किया इस तरह मजबूर
धमकाकर दिया मोबाइल
कुछ दिन पहले बहन को धमकाकर गया था। उसे मोबाइल भी दे गया। उस पर जबरन बात करने का दबाव बना रहा था। 10 दिन पहले मोबाइल के बारे में बहन से पता चला। इस पर वो रुकमेश के घर जाने वाले थे। मगर, रिश्तेदार के घर में कार्यक्रम होने की वजह से नहीं जा सके। इससे पहले ही बहन ने आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें – BJP मेयर का ‘बंदूकबाज’ देवर गिरफ्तार: सड़क पर की थी खुलेआम फायरिंग, भेजा गया जेल
तीन भाइयों में थी इकलौती
किशाेरी तीन भाइयों में अकेली थी। दो भाइयों की शादी हो चुकी है। एक भाई पत्नी और मां-पिता के साथ रहता है। दो भाई गांव में ही रहते हैं। परिवार के लोग यही कह रहे थे कि भाइयों को कौन राखी बांधेगा।
ये भी पढ़ें – UP Crime: आगरा में नौ वर्षीय बच्ची की हत्या, अलमारी में छिपाई लाश, दुष्कर्म की आशंका; किराएदार गिरफ्तार
[ad_2]
Source link